Bihar में 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2023

पटना। बिहार के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 30 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। शनिवार से शुरू हुए अभियान में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और 50 वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अभियान रविवार देर रात तक जारी रहा। नवादा में सबसे अधिक 17 जालसाज पकड़े गए, इसके बाद वैशाली में तीन, नौगछिया और नालंदा में दो-दो और मोतिहारी, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, कैमूर तथा बेतिया में एक-एक जालसाज पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: ममता और शुभेंदु की बुधवार को आधिकारिक बैठक में हो सकती आमने-सामने की मुलाकात

आरोपियों के पास से कुल 37 स्मार्टफोन, चार लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 19 एटीएम कार्ड, एक एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन और 2.8 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों के तार दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों से भी जुड़े हैं।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए