By रेनू तिवारी | Apr 30, 2024
एयरपोर्ट बम की धमकी ब्रेकिंग न्यूज: 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. वाराणसी समेत कई हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। फिलहाल जिस मेल आईडी से मेल आया है उसका पता लगाया जा रहा है। वाराणसी समेत देशभर के कुल 30 हवाईअड्डों को सोमवार को ईमेल से बम की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
वाराणसी हवाईअड्डे के अधिकारियों को कल शाम उनके आधिकारिक ईमेल पते पर धमकी भरा मेल मिला। मेल में दावा किया गया है कि सभी हवाईअड्डों पर बम फिट कर दिए गए हैं और एक बटन दबाते ही परिसर को उड़ा दिया जाएगा। मेल मिलने के तुरंत बाद सीआईएसएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा अधिकारियों ने एक आपात बैठक की और वाराणसी हवाईअड्डा परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. सभी गेटों पर निगरानी बढ़ा दी गई और गहन निरीक्षण शुरू किया गया जो देर रात तक जारी रहा।
जिस मेल आईडी से धमकी दी गई है उसकी जांच की जा रही है लेकिन अभी तक इसे भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. धमकी भरा मेल हिंदी में लिखा गया था और उसमें बम का इमोजी भी था। रूट मार्च के साथ ही एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में संयुक्त निरीक्षण किया गया।
एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट निदेशक को सोमवार को एक अज्ञात ईमेल मिला था, जिसमें देश के 30 हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि यह किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हरकत लगती है, लेकिन आवश्यक सावधानी बरती गई है।