अमेरिका: नौका पलटने से तीन लोगों की मौत, 27 लोग अस्पताल में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2021

सैन डिएगो (अमेरिका)। सैन डिएगो तट के पास एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है और घायल हुए करीब 27 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस नौका का इस्तेमाल संभवत: मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था। सैन डिएगो दमकल-बचाव विभाग ने बताया कि प्वाइंट लोमा प्रायद्वीप के पास पोत पलटने की रविवार पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे सूचना मिलने के बाद स्थानीय जीवन रक्षक, अमेरिकी तट रक्षक और अन्य एजेंसियां बचाव कार्य में लग गईं।

इसे भी पढ़ें: भारत की कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए दी जा रही मदद में तेजी की अपील

विभाग के प्रवक्ता जोसे यसी ने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 27 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका है कि लोगों के समूह को एक छोटी मोटर चालित एवं लकड़ी की नौका से मेक्सिको से अमेरिका लाया जा रहा था। तस्कर इस प्रकार की नौकाओं का इस्तेमाल मेक्सिको से अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका लाने के लिए करते हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा