गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये, छह और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2021

अहमदाबाद। गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,659 हो गई, वहीं 770 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,018 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद और सूरत जिले में 2-2 और भावनगर एवं गांधीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने किया ऐलान, किसानों का 980 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया

इसमें कहा गया है कि दिन के दौरान 770 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,03,892 हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अब ठीक होने की दर 97.84 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि गुजरात में 7,749 उपचाराधीन मरीज हैं। विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में अब तक कुल 2,12,92,259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: अशांत बलूचिस्तान में हुआ आतंकवादी हमला, हमले में पाकिस्तानी जवान की मौत

न के दौरान, 2.52 लाख पात्र व्यक्तियों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाये गए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में कोविड-19 के दस नए मामले सामने आए।

प्रमुख खबरें

Chai Par Sameeksha: Maharashtra में Mahayuti, Jharkhand में I.N.D.I.A., जनता ने क्या संदेश दिया है

Bihar: हार कर भी कैसे जीत गए प्रशांत किशोर? जन सुराज ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की टेंशन

Trimmer for men: 1000 रुपये से भी कम दाम में मिल रहे हैं ये बेस्ट ट्रिमर, जानें जबरदस्त डील एडं ऑप्शन

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नया नाम: बलेनो स्पेशल रीगल एडिशन, जानें फीचर्स, कीमत और एक्सेसरीज की पूरी डिटेल