उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,610 नये मामले, 46 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,610 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 46 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्‍या बढ़कर 6,589 हो गई है। राज्‍य के अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्‍य में कोविड-19 से 2,610 लोग संक्रमित पाये गये जबकि इसी अवधि में 3,538 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि राज्‍य में अब स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90.69 प्रतिशत हो गयी है। प्रसाद ने बताया कि अब सक्रिय मामलों की संख्‍या 35,263 रह गई है। उन्‍होंने कहा कि अब तक कुल 4,08,083 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इस समय 16,369 लोग घरों में पृथक-वास में हैं जबकि निजी अस्‍पतालों में 2,994 लोगों का उपचार चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि अभी संक्रमण समाप्‍त नहीं हुआ है इसलिए सावधान रहना जरूरी है। प्रसाद ने कहा कि आयु वर्ग के हिसाब से संक्रमण पर नजर डालें तो शून्‍य से 20 वर्ष की आयु में 13.76 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष की आयु में 47.61 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष के आयु समूह में 29.06 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक 9.57 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत