कुछ समय पहले शादी, कश्मीर में हनीमून, अब घर पर पति का अंतिम संस्कार, 26 महिलाओं का सिंदूर उजड़ा

FacebookTwitterWhatsapp

By नीरज कुमार दुबे | Apr 24, 2025

कुछ समय पहले शादी, कश्मीर में हनीमून, अब घर पर पति का अंतिम संस्कार, 26 महिलाओं का सिंदूर उजड़ा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कई हिंदू ऐसे थे जिनकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। आतंकवादियों ने चूंकि सिर्फ पुरुषों को ही जान से मारा ऐसे में 26 महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया है। इन सबकी कहानी रूला देने वाली है। खासतौर पर जिनकी हाल में शादी हुई थी उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या हो गया है क्योंकि कुछ दिन पहले शादी, फिर हनीमून और अब अंतिम संस्कार की नौबत आ पड़ी।

इसे भी पढ़ें: आतंकियों, उनके शरणदाताओं व आकाओं को देना होगा मुंह तोड़ जवाब

कानपुर के शुभम द्विवेदी की शादी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी। एक ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे। शुभम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल हैं। इसी तरह भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल और हिमांशी का विवाह 16 अप्रैल को हुआ था और दोनों ‘हनीमून’ के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गये थे। पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही विनय नरवाल की निर्मम हत्या कर दी। इसी तरह चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर गए थे। उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी। जिन महिलाओं के सिंदूर उनके सामने उजड़ गये वह बोलने की स्थिति में तो नहीं हैं लेकिन किसी तरह हिम्मत करके जो कुछ वह बता रही हैं वह सुन कर आपके भी होश उड़ जायेंगे।

प्रमुख खबरें

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भक्ति में लीन हुए विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग किए राम लला के दर्शन

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भक्ति में लीन हुए विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग किए राम लला के दर्शन

NDA की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, Operation Sindoor और Caste Census पर प्रस्ताव पारित

जानें कौन हैं Kush Maini? जिन्होंने फहराया भारत का परचम, F2 race जीतने वाले बने पहले भारतीय

लालू यादव का सख्त फैसला, बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, Tejashwi Yadav ने दी प्रतिक्रिया