कंधार सैन्य बेस पर हमले में 26 अफगान सैनिकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2017

कंधार। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित सैन्य बेस पर आज हुए हमले में कम से कम 26 अफगान सैनिक मारे गये जबकि 13 अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने उक्त जानकारी दी। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ली है।

 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने कहा, उग्रवादियों ने ‘‘कंधार के खाकरेज जिले के करजाइल क्षेत्र में स्थित सैन्य शिविर पर मंगलवार रात हमला किया।’’ उन्होंने कहा, अफगान सैनिकों ने ‘‘बहादुरी से मुकाबला किया’’ और 80 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराया। उग्रवादियों ने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी