सत्यप्रेम की कथा के लिए Karthik Aryan को दिए गये 25 करोड़, Kiara Advani को इसकी आधी भी नहीं मिली फीस? मीडिया रिपोर्ट का दावा

By रेनू तिवारी | Jun 07, 2023

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन अपनी प्रेम कहानी सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर से दिल जीत रहे हैं। निर्माताओं ने सोमवार को ट्रेलर जारी किया और तब से प्रशंसक इस पर प्यार बरसा रहे हैं। कलाकार और चालक दल भी शानदार प्रतिक्रिया का जश्न मना रहे हैं। प्रशंसकों को 29 जून तक सिनेमाघरों में सत्यप्रेम की कथा के हिट होने का इंतजार करना होगा। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के लिए कियारा आडवाणी की फीस कार्तिक आर्यन से आधी भी नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: Swara Bhasker ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, भड़के Netizens ने किया जमकर ट्रोल, कहा- Bollywood में हो रही Swiggy से भी तेज डिलिवरी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी को सत्यप्रेम की कथा के लिए 4 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं जबकि कार्तिक आर्यन ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।रिपोर्ट का दावा है कि फिल्म पर बहुत कुछ निर्भर है, खासकर कार्तिक की आखिरी रिलीज शहजादा के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि आगामी बॉलीवुड फिल्म के लिए किसे कितनी राशि का भुगतान किया जा रहा है। यह सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है प्रभासाक्षी इसकी पुष्टी नहीं करता है। 

 

इसे भी पढ़ें: Gender Equality पर Alia Bhatt की राय सुनकर चकराया इंटरनेट यूजर्स का दिमाग, जमकर ट्रोल हो रही है अभिनेत्री


फिल्म में कार्तिक आर्यन एक कुंवारे लड़के सत्यप्रेम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गुजराती पृष्ठभूमि से आता है। सत्यप्रेम शादी करने के लिए बेताब है और कियारा जो कि फिल्म में कथा का किरदार निभा रही है उनके प्यार में पड़कर उनसे सच्चा प्यार करता है। फिल्म को इसका शीर्षक इसके प्रमुख पात्रों और उनकी प्रेम कहानी से मिला है। ट्रेलर गुजराती संस्कृति, लुभावने परिदृश्यों को उजागर करने वाली कई जीवंत सेटिंग्स के माध्यम से मुख्य पात्रों का अनुसरण करता है और कार्तिक के चरित्र की शादी करने की हताशा पर निर्देशित कई पंचलाइनों को प्रदर्शित करता है।


एनजीई और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है और इसमें गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी हैं। यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में डेब्यू करने के लिए तैयार है।

 

प्रमुख खबरें

Delhi की CM Atishi ने किया ऐलान, प्रदूषण के कारण अब 5वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन होगी क्लास

Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने की अनिल कुंबले की बराबरी, परफेक्ट 10 विकेट लेकर इस क्लब में हुए शामिल

Sania Mirza Birthday: ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं सानिया मिर्जा, आज मना रहीं 38वां जन्मदिन

आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया