दक्षिण कोरिया में जंगल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 26 घायल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2025

दक्षिण कोरिया में जंगल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 26 घायल

 दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में आग लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। दूसरी ओर, दमकलकर्मी शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

आग के कारण 43 हजार एकड़ से अधिक भूमि प्रभावित हुई है और 1,300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं। दक्षिण कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार एंडोंग, इसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5,500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। ये इलाके आग से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हो गया। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि अग्निशमन कर्मियों ने कई क्षेत्रों में लपटों को बुझा दिया लेकिन मौसम शुष्क होने और तेज हवा के कारण आग फिर से फैल गई। लगभग 9,000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Reliance Industries में नई पीढ़ी आई, अनंत अंबानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस दिन से संभालेंगे ये पद

Reliance Industries में नई पीढ़ी आई, अनंत अंबानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस दिन से संभालेंगे ये पद

Neeraj Chopra का बड़ा फैसला, एशियन एथलेटिक्स चैंपियंस से किया किनारा, यहां जानें कारण

श्रीनगर, शोपियां और पुलवामा में एक्टिव है ये 14 आतंकवादी, पहलगाम आतंकी हमले की जांच के बीच एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

कांग्रेस में हम पूरी तरह से फंसे हुए और अलग-थलग महसूस करते थे... HICC भारत शिखर सम्मेलन में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी