चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला, लंदन से लौटी महिला संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2020

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में लंदन से लौटी 23 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई और यह केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला है। एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 21 निवासी महिला की स्नाकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के जांच केंद्र में जांच की गई। पीजीआईएमईआर के निदेशक जगत राम ने बताया, ‘‘लंदन से लौटी महिला के जांच के नमूने में संक्रमण पाया गया है।’’ राम ने बताया कि वह यहां एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है। चंडीगढ़ में कोविड-19 का यह पहला मामला है। इस बीच, प्रशासन ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ एहतियाती कदम के तौर पर केंद्र शासित सचिवालय में जनता से जुड़े कार्य बंद कर दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका के तीन पत्रकारों को किया निष्कासित, ट्रम्प नाखुश

आदेश के अनुसार, दोपहर एक बजे से कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश को रोक दिया गया है। विभागों को जन कार्य जल्द से जल्द निपटाने की सलाह दी गई है ताकि उन्हें कार्यालय आने के लिए विवश न होना पड़े। इसके अनुसार, विभागों या कार्यालयों में सभी कर्मियों में वायरस के किसी भी लक्षण का पता लगाने के लिए थर्मल जांच की जाएगी। उन्हें आवश्यक न होने पर बैठकें न करने की सलाह भी दी गई है। प्रशासन ने पहले ही सिनेमाघरों, शॉपिंग मॉल्स, जिमखानों, स्विमिंग पूल, पब, स्पा सेंटरों और कोचिंग केंद्रों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। उसने मशहूर रॉक गार्डन को भी एहतियातन बंद करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: Corona के कारण सब बंद होने से Kashmir परेशान 

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर