दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत, 38 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

इस्लामाबाद। दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय यातायात विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। हेलमंद में विभाग की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना रविवार सुबह दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों के बीच मुख्य राजमार्ग पर हेलमंद प्रांत के गेराश्क जिले में हुई।


हेलमंद में एक यातायात अधिकारी कादरतुल्ला ने कहा कि एक मोटरसाइकिल सवार अपने वाहन समेत एक यात्री बस से टकरा गया। इसके बाद बस सड़क के विपरीत दिशा में एक ईंधन टैंकर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है। हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एज़ातुल्ला हक्कानी ने कहा कि 38 घायल लोगों में से 11 को गंभीर चोटों के कारण अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सड़कों की खराब स्थिति और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं।

प्रमुख खबरें

दुनिया में जिसे कोई नहीं पूछता, उस Coldplay के लिए भारत में ऐसी दीवानगी! मिनटों में Coldplay Infinity Tickets हुए Sold Out

OTET Result 2024: ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

आंध्र प्रदेश में अमेजन के Employee को शादी समारोह में पड़ा Heart Attack, हो गई मौत

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान