ओलंपिक क्वालिफाइंग साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे 21 भारतीय खिलाड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2019

नयी दिल्ली। साइकिलिंग ट्रैक एशिया कप का छठा संस्करण यहां सोमवार को शुरू होगा जिसमें में 16 देशों के 150 से अधिक साइकिल चालक शीर्ष खिताब के साथ ओलंपिक कोटा हासिल करने केलिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में एशिया के अलावा दो यूरोपीय देश लातविया और स्लोवाकिया भी भाग लेगें। यहां के इंदिरा गांधी खेल परिसर केसाइकिलिंग वेलोड्रम में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट से 2020 तोक्यो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के लिए कोटा हासिल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: हॉकी इंडिया ने जूनियर शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों को चुना

भारत का प्रतिनिधित्व 21 सदस्यीय दल करेगा। जिसमें डेबोराह हेरोल्ड और विश्व जूनियर नंबर एक एसो एल्बेन क्रमश: महिला और पुरुष टीमों की ओर से पदक के दावेदार होंगे। सत्रह साल के एसो मौजूदा समय में यूसीआई जूनियर विश्व रैंकिंग में पुरुष स्प्रिंट और पुरुष कीरिन में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। वह इस टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। भारतीय दल में खेलों इंडिया अकादमी के छह साइकिल खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का अनुभव मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: खेलमंत्री को उम्मीद, निशानेबाजी टीम का तोक्यो ओलंपिक में रहेगा शानदार प्रदर्शन

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य देशों में कजाकिस्तान, हांगकांग, उजबेकिस्तान, यूएई, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईरान, चीन, म्यांमार, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, लातविया और स्लोवाकिया शामिल हैं। सीएफआई के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘ यहयूसीआई ‘वर्ग एक’ मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट है, इसलिए यूरोपीय देशों ने भी अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं। वे ट्रैक एशिया कप में भाग ले रहे हैं। यह ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है जहां यूरोपीय टीमों के होने से मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा।’’

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti