By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024
पटना। बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 93.96 लाख मतदाताओं में से लगभग 21.68 प्रतिशत ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 11.00 बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 21.94 प्रतिशत, 22.65 प्रतिशत, 25.9 प्रतिशत, 19.27 प्रतिशत और 18.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग और सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 9322 मतदान केंद्र बनाये गए हैं तथा कुल 11270 बैलेट यूनिट, 11238 कंट्रोल यूनिट और 12447 वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है। इन पांच लोकसभा सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच, बहुजन समाज पार्टी के चार, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल के दो प्रत्याशी शामिल हैं।