नोएडा में कोरोना के 206 नए मामले, संक्रमण से अब तक 48 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 206 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि 206 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 165 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2004 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना के 259 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 9,605 हुए

अब तक 8856 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से जिले में 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में 407 निरुद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। वहां पर जिला प्रशासन सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है, तथा इन इलाकों में रहने वाले लोगों का एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।


प्रमुख खबरें

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें

ठाणे में उद्धव की रैली में मंच हिला, सहयोगी उन्हें सुरक्षित जगह ले गए

झारखंड: मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया ऑपरेटरों के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज