गुजरात में कोविड-19 के 201 नए मामले आए सामने, आठ और लोगों की गई जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1939 हो गई जबकि आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 71 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3,000 से ज्यादा लोग हिरासत में लिये गए

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 201 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए जिनमें 152 अकेले अहमदाबाद में मिले, सूरत में 27 और वडोदरा में आठ नए मामले मिले हैं। अधिकाकरियों ने कहा कि अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,248 हो गई है जिनमें से 1,173 शहर के ही हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जयंति रवि ने कहा कि अहमदाबाद में अधिकतर मामले उन जगहों से सामने आए हैं जिन्हें कोविड-19 हॉटस्पॉट के तौर पर निर्दिष्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर जितना पारदर्शी चीन होगा, उतना सब के लिए अच्छा होगाः मर्केल

इसके अलावा अरावल्ली में छह, कच्छ में दो, महिसागर में एक, पंचमहल में दो और राजकोट में दो मामले सामने आए हैं। सोमवार को हुई आठ मौत में से छह मरने वाले अहमदाबाद से थे जिससे जिले में मृतकों कीसंख्या बढ़कर 38 हो गई है। सूरत से भी दो लोगों की मौत की खबर है। सूरत में अब तक 296 मामले सामने आए हैं जबकि वडोदरा में संक्रमित लोगों की संख्या 188 हो गई है। प्रदेश में संक्रमित लोगों में से 26 और लोगों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा