Rajasthan के झालावाड़ में 40 लाख रुपये मूल्य का 200 किलोग्राम गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

जयपुर। राजस्‍थान के अपराध अन्‍वेषण विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) की विशेष टीम ने झालावाड़ जिले में 200 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा से गांजा तस्करी कर राजस्थान लाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर विशेष टीम गठित कर रविवार को झालावाड़ भेजी गई। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को मंडावर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध ट्रक राजस्थान सीमा में घुसा।

अकलेरा की तरफ से आ रहा यह ट्रक नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर पहले रुक गया और उसमें सवार चालक और खलासी उतर कर भागने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक ने पूछताछ में चालक ने अपना नाम आरिफ रहमान (45) और खलासी ने अपना नाम वाजिद अली उर्फ टिंकू (35) बताया। दोनों ने बताया कि ट्रक में तरबूज लदा है जिसे वे ओडिशा से चित्तौड़गढ़ ला रहे थे। ट्रक छोड़कर भागने का कारण पूछे जाने पर दोनों में से किसी ने भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में कई जगह हल्की बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई और कुल पांच प्लास्टिक के कट्टे मिले। चार कट्टों में 42-42 किलोग्राम और पांचवें कट्टे में 32 किलोग्राम (कुल 200 किलोग्राम) गांजा भरा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजा खरियार रोड, ओडिशा से ये गांजा राजस्थान में बिजोलिया निवासी पप्पू अली के पास पहुंचाने वाले थे। उन्होंने यह भी बताया कि पप्पू अली अपने साथी भंवर तेली के साथ कार में ट्रक के आगे-आगे चल रहा था। मामले में आगे जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?