By अंकित सिंह | Oct 26, 2021
हिंदी पत्रकारिता में प्रभासाक्षी ने शानदार 20 वर्षों का अपना सफर पूरा किया है। इस अवसर पर प्रभासाक्षी ने खास आयोजन किया है। प्रभासाक्षी विचार संगम में देश के कई गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं। प्रभासाक्षी विचार संगम डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल पर चर्चा के साथ शुरू हुआ जिसमें कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद हैं। इस चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष, पूर्व सांसद और वरिष्ठ पत्रकार तरुण विजय, कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा इस मंथन कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी और कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं।