उत्तरी गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 20 लोगों की मौत : फलस्तीनी अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2024

दीर अल बला । फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दावा किया है कि इजराइल द्वारा उत्तरी गाजा में किये गए हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। नजदीकी अस्पताल जहां पर हताहतों को लाया गया है उसके निदेशक हुस्साम अबू सफिया ने बताया कि सोमवार को बेत लहिया शहर की इमारत पर हमला किया जिसमें कई परिवार शरण लिये हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवा द्वारा जारी मृतकों की सूची में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।


इजराइल की सेना की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इजराइल करीब एक महीने से बड़े पैमाने पर उत्तरी गाजा को निशाना बना रहा और उसने बेत लहिया, नजदीकी शहर बेत हुनान और शहरी जाबलिया शरणार्थी शिविर को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दिया है और पिछले एक महीने से लगभग न के बराबर मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दी है।

प्रमुख खबरें

2008 Malegaon Blasts Case: NIA कोर्ट ने साध्‍वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ जारी किया वारंट, मालेगांव विस्फोट मामले में हैं आरोपी

Samsung galaxy a55 पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानें कहां से खरीदे?

Tirupati Laddu row: मिलावट के आरोपों की जांच के लिए CBI ने बनाई SIT, ये अधिकारी हैं शामिल

Kriti Sanon के साथ शादी की अफवाहों के बीच Kartik Aaryan ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया