By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2021
दिल्ली। कोविड महामारी के दौर की चुनौतियों के बीच फैशन और टेक्सटाइल इकाइयों के लिए ऑनलाइन बी2बी बाजार मंच उपलब्ध कराने वाली सॉटेक्स नेफैशन प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता अमेरिका की तुकाटेक के साथ बृहस्पतिवार को नई साझेदारी की घोषणा की जिसके तहत एशिया में खरीदारों, डिजाइनरों, निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक ही मंच पर समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे। दिल्ली की सॉटेक्स के संस्थापक और सीईओ सोनिल जैन ने एक बयान में कहा कि इस तकनीक को अपनाने से मौजूदा महामारी के माहौल मेंभौतिक की जगह ऑनलाइन सैम्पलिंग व खेप भेजने का काम आदि तेजी से पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा , “तुकाटेक के साथ इस सहयोग के माध्यम से, हमारा लक्ष्य डिजाइनरों और निर्माताओं के लिए सैम्पलिंग समय को 3 सप्ताह से घटाकर केवल 3 घंटे करना है।’ इस प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदारों और निर्माताओं को कपड़ा और कटाई की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों के संग्रह, ग्रहकों के दिशा-निर्देश, तैयार स्टाक और कीमतों की जानकारी भी प्रदान कर दी जाएगी। लॉस एंजेल्स स्थित तुकाटेक के संस्थापक राम सरीन ने कहा किसॉटेक्स-तुकाटेक की यह सहभागिता सैम्पलिंग प्रोसेस में होने वाली काफी अधिक फिजूलखर्च को कम करेगा।