MEA का बयान, 18000 भारतीय नागरिक छोड़ चुके हैं यूक्रेन, अब तक 6400 लोगों को भारत लाया गया

By अंकित सिंह | Mar 03, 2022

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दुनिया की चिंता बढ़ी हुई है। भारत भी इससे चिंतित नजर आ रहा है क्योंकि शुरुआत में इस तरह की जानकारी थी कि यूक्रेन में 20,000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं। हालांकि आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद अब तक कुल 18000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 30 उड़ानों ने अब तक यूक्रेन से 6400 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि अगले 24 घंटे में 18 और उड़ानों को निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि उड़ानों की यह बढ़ी हुई संख्या इस बात को दर्शाती है कि भारी तादाद में भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है और वे पड़ोसी मुल्क में आ गए हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम इन सभी भारतीयों को जल्द से जल्द भारत वापस लाने के प्रयासों को और तेज करेंगे। अरिंदम बागची ने बताया कि इनमें 3 फ्लाइट भारतीय वायुसेना C-17 है बाकी के कमर्शिलय फ्लाइट हैं, जिनमें एयर इंडिया, ईंडिको, स्पाइस जेट, गो एयर और गो फर्स्ट के फ्लाइट है। उन्होंने कहा कि हम और उड़ानें शेड्यूल कर रहे हैं और अगले 2-3 दिनों में बड़ी संख्या में भारतीय स्वदेश लौट आएंगे। मैं अपने लोगों की मेजबानी करने और उन्हें निकालने में सहायता प्रदान करने के लिए यूक्रेनी सरकार और पड़ोसी देशों की सराहना करना चाहता हूं। 

 

उन्होंने कहा कि हम सभी देशों विशेषकर यूक्रेन और रूस के साथ विभिन्न स्तरों पर संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बात की. हमारा एकमात्र इरादा भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द बाहर निकालना है। हम यूक्रेन के पूर्वी हिस्से से छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को कीव में भारतीय दूतावास के महत्वपूर्ण हिस्से को लविवि जाना पड़ा। दूतावास बंद नहीं था, यह पूरी तरह कार्यात्मक है। यूक्रेन में मारे गए दो भारतीय पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में हैं। हमने यूक्रेन के दूतावास से संपर्क किया है और नवीन के शव को भारत वापस लाने के प्रयास कर रहे हैं।  

 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, उनके अनुभव को किया साझा


हमारे द्वारा एक एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद बड़ी संख्या में छात्र खार्किव छोड़ चुके हैं। यूक्रेन की पश्चिमी सीमाओं को पार करने की प्रतीक्षा कर रहे भारतीयों की कुल संख्या कम हो गई है। हम भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए रूसी और यूक्रेन के अधिकारियों के संपर्क में हूं। इससे पहले विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना, भारतीय विमानन कंपनियों की कुल 19 उड़ानें 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाएंगी। सिंधिया ने ट्विटर पर बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय वायु सेना, ‘एअर इंडिया’ तथा ‘इंडिगो’ रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से बृहस्पतिवार को आठ उड़ानें संचालित करेंगे। निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना अपने ‘सी-17’ सैन्य परिवहन विमान का इस्तेमाल कर रही है। मंत्री ने बताया कि ‘इंडिगो’ रोमानिया के सुसिवा शहर से दो उड़ानों और ‘स्पाइस जेट’ स्लोवाकिया के कोसिस शहर से बृहस्पतिवार को एक उड़ान का संचालन करेगी।

प्रमुख खबरें

साइबर धोखाधड़ी सिंडिकेट पर हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, 23 गिरफ्तार

AR Rahman पर Sonu Nigam की चौंकाने वाली टिप्पणी वायरल, यहां डालें सिंगर से जुड़े विवादों पर एक नज़र

एरो इंडिया 2025 की शुरुआत, बेंगलुरु में ड्रोन, गुब्बारों पर लगा बैन

Paytm ने स्वामित्व में 4% की बढ़ोतरी दर्ज की, कुल हिस्सेदारी 68% हुई