वर्धा में इस्पात संयंत्र में दुर्घटना में 18 श्रमिक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024

पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में बुधवार शाम एक इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना में कम से कम 18 कर्मचारी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना भूगांव लिंक रोड पर इवोनिथ स्टील प्लांट के भट्ठी क्षेत्र में शाम करीब 7 बजे उस समय हुई जब मेटल ऑक्साइड और सिलिकॉन डाइऑक्साइड के लावा मिश्रण को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी थी।

इस्पात के लावा से ही इस्पात बनाया जाता है। इस्पात के लावा पिघले हुए इस्पात को अशुद्धियों से अलग करने के बाद बनता है। अधिकारी ने बताया कि अधिकतर श्रमिक झुलसे हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनमें से तीन को बाद में उपचार के लिए 76 किलोमीटर दूर नागपुर भेजा गया।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir विधानसभा में 370 पर बवाल के बीच बोलीं स्मृति ईरानी, जागृत भारत दुस्साहस को नहीं करेगा बर्दाश्त

Maharashtra Election Manifesto: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये

समोसा कॉकस अब सदन का स्वाद है... पीएम मोदी के इस कथन को एक बार फिर से सच साबित कर दिखाने वाले वो भारतीय

सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती नियमों को बीच में नहीं बदला जा सकता: न्यायालय