महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की बस पलटने से 18 लोग घायल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2025

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की बस पलटने से 18 लोग घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की एक बसके शनिवार दोपहर को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा वरंधा घाट पर उस दौरान हुआ था जब बस महाड की ओर जा रही थी।

बस चालक के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बस पलट गई और 18 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को महाड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी निरीक्षण के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

प्रमुख खबरें

Pakistan पर भारत ने कर दिए 3 बड़े हमले, चीन अचानक मोदी का नाम लेकर झूम उठा

Pakistan पर भारत ने कर दिए 3 बड़े हमले, चीन अचानक मोदी का नाम लेकर झूम उठा

कर्नाटक विधानसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, BJP का वॉकआउट

बिहार में कांग्रेस का दलित कार्ड! जानें अखिलेश प्रसाद को हटाकर राजेश कुमार को क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष

भगत सिंह के लिए जब लड़ गए थे मोहम्मद अली जिन्ना | Matrubhoomi