मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,798 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,798 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,93,044 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या 3,162 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, ग्वालियर व जबलपुर में दो-दो, और भोपाल, सागर, होशंगाबाद, दमोह, देवास एवं हरदा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 231 तो इंदौर में 255 नये मामले दर्ज

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 732 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 505, उज्जैन में 99, सागर में 133, जबलपुर में 218 एवं ग्वालियर में 174 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 546 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 301, ग्वालियर में 88 और जबलपुर में 77 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,93,044 संक्रमितों में से अब तक 1,78,117 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,765 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 1,212 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

Murli Manohar Joshi Birthday: आज 91वां जन्मदिन मना रहे हैं मुरली मनोहर जोशी, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली

गोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार