तेहरान। उत्तरपश्चिमी ईरान में बाढ़ से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 37 लोग लापता हो गये। सरकारी मीडिया ने बताया कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत में शुक्रवार से मूसलाधार बारिश शुरु हुयी। सरकारी टीवी में दिखाई जा रही तस्वीरों में बाढ़ के पानी में घर और वाहनों को बहते दिखाया गया है।
अजबशिर जिले के अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि बचाव दल ने अभी तक तीन महिलाओं और नौ पुरुषों के शव बरामद किये हैं। सरकारी टीवी ने बताया कि अजरशहर के पास दो और व्यक्तियों की मौत हुयी है। इसमें बताया गया है कि अभी भी 37 लोग लापता हैं।