By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017
बेरूत। इस्लामिक स्टेट समूह के सीरियाई गढ़ राका और आसपास के इलाके में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमलों में कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गयी। ब्रिटेन की सीरियाई मानवाधिकार वेधशााला के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने गुरुवार को बताया, ‘‘अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा रात में राका और उसके आसपास के इलाके में किये गये हवाई हमलों में कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गयी।’’
उन्होंने बताया कि हमले में दसियों लोग घायल हो गये हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि रात को कम से कम 25 हमले किये गये। इनमें पश्चिमी उपनगर जाज्रा के इंटरनेट कैफे पर किए गए हमलों में सबसे ज्यादा लोग मारे गये हैं। अमेरिका के समर्थक लड़ाके उत्तरी शहर में घुसने के दो दिन बाद राका की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, इसी दौरान किए गए हमलों में आम लोगों की मौत हो गयी।