नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 1500 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2020

काठमांडू।  देश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 166 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,567 हो गई है। इस महामारी से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 जून तक बढ़ा दी है और प्रभावित क्षेत्रों में सेना तैनात करने का निर्णय लिया है। नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में रिकार्ड 189 नए मामले सामने आए थे। दो साल की बच्ची समेत दो और रोगियों की कोरोना वायरससंक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा आठ पर पहुंच गया।बच्चीअपने परिजनों के साथ भारत से नेपाल पहुंची थी। 

इसे भी पढ़ें: ICMR का नया खुलासा, PPE किट का इस्तेमाल और HCQ की खुराक स्वास्थ्यकर्मियों में रोकेगी कोविड-19

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 35वर्षीय जिस दूसरे मरीज की संक्रमण से मौत हुई है वह दलेख जिले में पृथक-वास में था। नेपाल में अभी 1340 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। देश में 69,582 पालीमर चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट किए गए हैं। देश में लॉकडाउन को बढ़ाये जाने पर फैसला लेने के लिए शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बीच सरकार ने 30 जून तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन स्थगित रखने का भी फैसला किया। अभी चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि दो जून को समाप्त होनी है। सरकार ने लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में सेना को तैनात करने का निर्णय लिया है। सरकार ने विदेश में फंसे नेपाली लोगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वदेश लाने का भी निर्णय लिया।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा