राजस्थान में कोरोना वायरस के 16,487 नये रोगी, 160 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2021

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,487 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 160 और मरीजों की मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा विभाग की जानकारी में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के अभी 203017 मामले उपचाराधीन हैं और इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,825 लोगों की जान जा चुकी है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 9,715 नए मामले, 81 लोगों की मौत


चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,487 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में 2918, जोधपुर में 1915,उदयपुर में 1014, कोटा में 945, अलवर में 906, भरतपुर में 877, बीकानेर में 508,चूरू में 503, भीलवाडा में 501 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 13,499 और मरीज ठीक हुए।


प्रमुख खबरें

जांच कराई जाए कि गाजा पर इजराइल का हमला ‘जनसंहार’ की श्रेणी में तो नहीं : Pope Francis

Russia on India: भारत को फंसाने में लगा यूरोप, बीच में रूस ने ली धांसू एंट्री

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज को निशाना बनाकर संदिग्ध हमला किया

BJP से समर्थन वापस लेने पर बोले कोनराड संगमा, मणिपुर की स्थिति चिंताजनक, बीरेन सिंह सरकार ने विश्वास खो दिया