हिमाचल प्रदेश में शाही महात्मा गिरोह से जुड़े 16 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2024

हिमाचल प्रदेश में, कुख्यात शाही महात्मा गिरोह से जुड़े मादक पदार्थों के 16 तस्करों को कई स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में यशवंत सिंह, प्रदीप चौहान, ललित ठाकुर, अमन नेगी, बृज मोहन, रवेश, विजेंद्र रावत, प्रशांत राठौर, साहिल ठाकुर, हितेश ठाकुर, हर्ष धांता, सार्थक सूद, कुणाल शदरू, जतिन ठाकुर और श्रेयस मेहता शामिल हैं। ये सभी शिमला जिले के रोहडू उपमंडल के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी, शाही नेगी उर्फ ​​शाही महात्मा के लिए काम कर रहे थे। शाही मुख्य रूप से रोहड़ू, जुब्बल, कोटखाई और चिरगांव सहित शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में मादक पदार्थ के सक्रिय गिरोह का सरगना है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पुलिस ने धन के लेन-देन की जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ा गया।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS 1st Test: पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज, बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिखाए दिन में तारे

वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या... राहुल-खड़गे के खिलाफ विनोद तावड़े ने जारी किया कोर्ट का नोटिस

थायराइड में रामबाण से कम नहीं है धनिया, डॉक्टर ने बताया कैसे करें इसका सेवन, मिलेगा आराम

World Heritage Week के दौरान Jammu-Kashmir की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत का अनोखा प्रदर्शन