By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2021
गोरखपुर। गोरखपुर के रहने वाले 150 नागरिकों को जो कंबोडिया की राजधानी नोमपेन्ह में फंसे हैं उन्होंने सांसद रवि किशन से मदत की गुहार लगाई। जिसके फलस्वरुप गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने लिखा है कि वह जल्द से जल्द गोरखपुर के अपने लोगों का वतन वापसी कराएंगे। सांसद रवि किशन ने संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा तथा यह मांग किया है कि विदेश मंत्रालय इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर गोरखपुर के 150 नागरिकों को वापस गोरखपुर भेजें। सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि मेरी अपनी जनता है तथा अपनी जनता तथा अपने लोगों की सुरक्षा मेरा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा है कि नागरिकों की वापसी के लिए वे लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और जब तक उन्हें गोरखपुर नहीं बुलाया जाता तब तक वह प्रयास करते रहेंगे।