कंबोडिया में फंसे हैं गोरखपुर के 150 नागरिक, सांसद रवि किशन ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2021

गोरखपुर। गोरखपुर के रहने वाले 150 नागरिकों को जो कंबोडिया की राजधानी नोमपेन्ह में फंसे हैं उन्होंने सांसद रवि किशन से मदत की गुहार लगाई। जिसके फलस्वरुप गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने लिखा है कि वह जल्द से जल्द गोरखपुर के अपने लोगों का वतन वापसी कराएंगे। सांसद रवि किशन ने संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा तथा यह मांग किया है कि विदेश मंत्रालय इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर गोरखपुर के 150  नागरिकों को वापस गोरखपुर भेजें। सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि मेरी अपनी जनता है तथा अपनी जनता तथा अपने लोगों की सुरक्षा मेरा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा है कि नागरिकों की वापसी के लिए वे लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और जब तक उन्हें गोरखपुर नहीं बुलाया जाता तब तक वह प्रयास करते रहेंगे। सांसद रवि किशन का कहना है कि उन्हें यकीन है कि विदेश मंत्रालय तथा विदेश मंत्री जल्द ही विदेश में फंसे इन भारतीयों की घर वापसी करायेंगे। उन्होंने कहा है कि भारत की विदेश नीति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा है कि भारत के तमाम नागरिक जो और देशों में फंसे हुए हैं। उनको भी निकालने की कवायद उनके द्वारा की जाएगी तथा उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि विदेश मंत्री जल्द ही विदेश में फंसे नागरिकों को घर वापस लाएंगे। ऐसे में नागरिकों की घर वापसी उनके परिवार के सदस्यों के लिए सबसे बड़ी खुशी होगी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा