युवक के बाल देख कर मात ना खाना, महिला नहीं है 15 वर्ष का बच्चा, जिसने बनाया World Record

By रितिका कमठान | Sep 20, 2023

किसी भी तारिक का रिकॉर्ड बनाना अपने आप में बेहद खास होता है। एक और छोटा या बड़ा कैसा भी हो इसको हासिल करने की उपलब्धि बहुत खुशी देती है। ग्रेटर नोएडा की 15 वर्ष की शोर सिदकदीप सिंह चाहल ने भी एक ऐसे ही बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है।

 

उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है उसके बाद उनके परिवार और दोस्त उन गर्व कर रहे हैं। सिदकदीप ने सबसे लंबे बाल रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। सिदकदीप ने ये रिकॉर्ड एक झटके में ही हासिल नहीं किया है बल्कि वो तीन वर्ष की उम्र से ही अपने बालों को बढ़ा रहे है। अब उनके बालों की लंबाई 4 फीट, तीन इंच है यानी कुल 130 सेंटीमीटर, जिसके बाद रिकॉर्ड बुक में उनका नाम दर्ज हो सका है। बता दें कि सिदकदीप सिंह एक बेहद ही समर्पित युवक है, जिन्हें ये उपलब्धि हासिल करने में उनके परिवार से पूरा समर्थन मिला है।

 

सिदकदीप सिंह ने बताया कि उनका सपना है कि बालों की लंबाई के जरिए ही उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होना चाहिए। उन्हें कुछ ऐसा हासिल करना है कि वो समाज में उल्लेखनीय व्यक्ति के तौर पर गिने जा सकें। सिदकदीप सिंह ने कहा कि बपन से ही वो लगातार बाल बढ़ा रहे है। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को नहीं काटा है।

 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं सिख धर्म का पालन करता हूं और हमें अपने बाल काटने की मनाही है। मुझे बालों को इतनी लंबाई तक लाने के लिए उनकी बहुत देखभाल करनी पड़ी। ऐसा नहीं हो सकता था। यह मेरे परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं होता। मेरी माँ बचपन से ही मेरे बालों की देखभाल करती थी। बता दें कि सिदकदीप सिंह को इतने लंबे बालों को बनाए रखने के लिए बहुत समर्पण और कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बालों की देखभाल के लिए उनकी दिनचर्या भी काफी अलग होती थी। इसमें नियमित रूप से अपने बालों को धोना, कंडीशनिंग करना, तेल लगाना और सुखाना शामिल था।

 

उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता के प्रति समर्पण और उनके निरंतर प्रोत्साहन से प्रेरित थे, जिसने उन्हें कड़ी मेहनत करने और विश्व रिकॉर्ड हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उनके माता-पिता ने कहा कि सिदकदीप हमेशा दूसरों से अलग होना और समाज में अपनी पहचान बनाना चाहते थे, जो उन्होंने आखिरकार किया।

 

वह अब कई युवा लड़कों के लिए प्रेरणा हैं जो जीवन में कुछ उल्लेखनीय हासिल करना चाहते हैं। उनकी उपलब्धि साबित करती है कि समर्पण, कड़ी मेहनत और परिवार के प्रोत्साहन से जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। सिदकदीप की कहानी निश्चित रूप से कई लोगों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और बाधाओं को तोड़ने के लिए प्रेरित करेगी।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?