By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2019
कंधार। अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान शहर के दक्षिणी हिस्से में एक मतदान केन्द्र के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
स्थानीय अस्पताल के प्रमुख नैमतुल्लाह ने ‘एएफपी’ से कहा कि कंधार शहर में एक मतदान केन्द्र के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाया गया। गौरतलब है कि देश भर में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं। वहीं तालिबान ने लोगों को मतदान नहीं करने की लगातार चेतावनी दी है।