एक ही परिवार के 15 लोगों ने पृथक रहने के आदेश का किया उल्लंघन, भेजे गए सरकारी केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2020

मुम्बई। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ही परिवार के 15 सदस्यों को घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने के कारण सरकारी पृथक केंद्र में रखा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्य 22 मार्च को राज्य के उस्मानाबाद जिले में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, जबकि राज्य सरकार ने एक जगह इकट्ठा नहीं होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का परामर्श जारी कर रखा है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन कराने में लगे असम के मजिस्ट्रेट की कार पर हमला

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पिछले महीने 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद अधिकारियों ने उन्हें उस्मानाबाद में घर में ही पृथक रहने के लिए कहा और उनके हाथों पर मोहर लगा दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘घर में कुछ दिन बिताने के बाद परिवार के सदस्यों ने पुणे लौटने की इजाजत मांगी जिससे स्थानीय अधिकारियों ने इंकार करदिया। मंगलवार की रात परिवार ने एक मिनी बस भाड़े पर ली और उस्मानाबाद से फरार हो गया।’’ पुणे ग्रामीण पुलिस ने वडगांव के पास उनकी बस को पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अब उन्हें सरकारी पृथक केंद्र में रखा है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti