बिहार में कोरोना संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 1,38,265 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2020

पटना।  बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 709 पहुंच जाने के साथ इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,265 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं नालंदा में चार-चार तथा बक्सर, मुजफ्फरपुर, नवादा, रोहतास, सारण, शेखपुरा एवं सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढकर 709 हो गयी। बिहार में सोमवार अपराह्न 4 बजे से मंगलवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,928 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 1,38,265 हो गये हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,15,559 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए। राज्य में अबतक कुल 33,02,720 मरीजों की जांच हुई जिनमें से अबतक कुल 1,21,601 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के 15,954 मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 87.95 है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा