छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाओं समेत 15 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोरलदंड वन परिक्षेत्र के अधिकारी नरेश कुमार बघेल ने बताया कि आज दोपहर कोरलदंड वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक नर्सरी में आकाशीय बिजली गिरने से 15 मजदूर घायल हो गए।
बघेल ने बताया कि मजदूर दोपहर के भोजन के बाद नर्सरी में एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे तब उनके ऊपर बिजली गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों ने उन्हें मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच महिला मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।