मैक्सिको के नशा मुक्ति केंद्र में हमले में 15 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के उत्तरी सीमावर्ती राज्य चिहुआहुआ में नशा मुक्ति केंद्र में बंदूकधारियों के हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन का मानना है कि यह घटना नशा करने वाले गिरोहों के बीच झगड़े का नतीजा है। चिहुआहुआ राज्य के अभियोजक कार्यालय ने कहा, ‘‘शुरूआती जांच में यह साबित हुआ है कि यह हमला नशीली दवाओं के वितरण और दो गिरोहों के बीच झगड़े से संबंधित है।’’ अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता कार्लोस हुएर्टा ने मिलेनियो टेलीविजन समाचार चैनल को बताया कि शुरूआत में मौत का आंकड़ा 14 था लेकिन बाद में एक और घायल की मौत हो गई।

 

नशीली दवाओं का वितरण करने वाले लोग अक्सर नशा मुक्ति केंद्रों का गलत फायदा उठाते हैं। हुएर्टा ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि मंगलवार को चार बंदूकधारियों ने हमला किया और केंद्र के कुछ लोग इनमें से एक गिरोह के सदस्य हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी