By रेनू तिवारी | Jul 04, 2023
महाराष्ट्र के धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रक और कई वाहनों की टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। और 20 अन्य घायल हो गए। ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ।
पुलिस ने कहा कि मंगलवार को महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी और फिर एक राजमार्ग पर एक होटल में जा घुसा, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।
अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से 300 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास सुबह करीब 10:45 बजे हुई।
दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज में ट्रक तेज गति से चलता हुआ, एक सफेद कार से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही ट्रक वाहन से टकराया, हवा में धूल का बड़ा गुबार उड़ । टक्कर से सड़क किनारे खड़े कुछ लोग चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़ितों में कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया।