केरल सरकार का बड़ा ऐलान, ओणम से पहले 48 लाख गरीबों को दी जाएगी 1,481 करोड़ रुपए की पेंशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित 48 लाख से ज्यादा गरीबों को राहत देने और ओणम पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें अगस्त में पेंशन के रूप में 1,481.87 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। विजयन ने फेसबुक पर कहा कि ओणम का त्यौहार नजदीक है और यह जरूरी है कि गरीब लोगों के हाथ में पैसा हो, इसलिए जुलाई और अगस्त की समाज कल्याण पेंशन को एक साथ जारी किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: केरल हाईकोर्ट का बड़ा बयान, पत्नी के शरीर को पति द्वारा अपनी संपत्ति समझना वैवाहिक बलात्कार है 

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 1,481.87 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन का वितरण 10 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है और सभी 48,52,098 लाभार्थियों को इस महीने 3,200 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में या सहकारी बैंकों के माध्यम से मिलेंगे।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी, प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया

Christmas Day 2024: जीसस क्राइस्ट के जन्म की याद में मनाया जाता है क्रिसमस डे, जानिए इतिहास

सिम धोखाधड़ी के जरिए निजी कंपनी के मालिक से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी, 4.65 करोड़ रुपये ‘फ्रीज’

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत