मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1476 नये मामले, 60 लोगों की मौत

By दिनेश शुक्ल | May 30, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश से कोरोना को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1476 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 60 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 78 हजार, 825 और मृतकों की संख्या 8,019 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भोपाल में कांग्रेस का धरना

नये मामलों में इंदौर- 473, भोपाल- 264, ग्वालियर- 60, जबलपुर- 92, उज्जैन- 19, सागर- 38, खरगौन- 17, रतलाम- 26, रीवा- 19, बैतूल- 21, विदिशा- 13, धार- 20, सतना- 08, नरसिंहपुर- 11, होशंगाबाद- 07, बड़वानी- 18, शिवपुरी- 08, कटनी- 01, शहडोल- 08, बालाघाट- 24, झाबुआ- 03, सीहोर- 25, छिंदवाड़ा- 08, राजगढ़- 07, रायसेन- 17, मुरैना- 18, नीमच- 17, मंदसौर- 09, देवास- 06, दमोह- 35, शाजापुर- 05, छतरपुर- 08, अनूपपुर- 22, सिंगरौली- 06, सिवनी- 15, सीधी- 17, टीकमगढ़- 08, दतिया-04, गुना- 28, खंडवा- 01, पन्ना- 07, उमरिया-09, हरदा- 02, मंडला- 02, अलिराजपुर- 04, डिंडौरी-07, अशोकनगर-14, श्योपुर- 11, भिंड- 00, बुरहानपुर- 01, आगरमालवा- 00, निवाड़ी- 13 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के 50 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।  आगर मालवा और भिंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए है।

 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़के से महिला ने बनाए शारीरिक संबंध, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर से 78,437 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1476 पॉजिटिव और 76,961 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 279 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 01.8 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 07,78, 825 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,49,425, भोपाल- 1,20,627, ग्वालियर- 52,804, जबलपुर- 49,696, उज्जैन- 18,714, सागर- 16,372, खरगौन- 13,768, रतलाम- 17,604, रीवा- 16280, बैतूल- 12649, विदिशा- 11796, धार- 12395, सतना- 11892, नरसिंहपुर- 11126, बड़वानी- 8294, होशंगाबाद- 10559, शिवपुरी- 12328, कटनी- 9342, बालाघाट- 8997, शहडोल- 10029, छिंदवाड़ा- 6638, झाबुआ- 7656, सिहोर- 10030, राजगढ़- 8502, रायसेन- 9092, नीमच- 7830, मुरैना- 8170, मंदसौर- 8537, देवास- 7678, शाजापुर- 6268, दमोह- 7991, छतरपुर- 7562, अनूपपुर- 9123, सिवनी- 6679, सिंगरौली- 8753, सीधी- 9149, टीकमगढ़- 6830, दतिया- 6892, खंडवा- 4024, गुना- 5071, पन्ना- 7227, उमरिया- 6230, हरदा- 4975, मंडला- 5169, अलिराजपुर- 3493, डिंडौरी- 4583, अशोकनगर- 3598, श्योपुर- 3951, भिंड- 2979, बुरहानपुर- 2548, आगरमालवा- 3259, निवाड़ी- 3633 मरीज शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति कर रहा- शिवराज सिंह चौहान

राज्य में आज कोरोना से 60 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, सागर और रीवा में तीन, भोपाल, अनूपपुर, रायसेन, दमोह और भिंड में दो, ग्वालियर और बैतूल में पांच,  विदिशा में चार, जबलपुर में सात, शिवपुरी में छह, रतलाम, धार, सतना, नरसिंहपुर, कटनी, सीधी, बालाघाट, देवास, पन्ना, दतिया, हरदा, श्योपुर, निवाड़ी और खरगौन जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढकऱ 8019 हो गई है।      

इसे भी पढ़ें: मंदसौर शहर में बनेगा गैस संचालित शवदाह गृह

मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1338, भोपाल- 933, ग्वालियर- 576, जबलपुर- 600, उज्जैन- 170, सागर- 272, खरगौन- 220, रतलाम- 303, रीवा- 112, बैतूल- 192, विदिशा- 195, धार- 124, सतना- 110, नरसिंहपुर- 79, बड़वानी- 83, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 112, कटनी- 108, बालाघाट- 63, शहडोल- 117, छिंदवाड़ा- 120, झाबुआ- 52, सिहोर- 49, राजगढ़- 114, रायसेन- 187, नीमच- 84, मुरैना- 78, मंदसौर- 82, देवास- 47, शाजापुर- 52, दमोह- 157, छतरपुर- 90, अनूपपुर- 78, सिवनी- 28, सिंगरौली- 73, सीधी- 86, टीकमगढ़- 105, दतिया- 76, खंडवा- 94, गुना- 44, पन्ना- 56, उमरिया- 57, हरदा- 88, मंडला- 17, अलिराजपुर- 46, डिंडौरी- 28, अशोकनगर- 26, श्योपुर- 60, भिंड- 28, बुरहानपुर- 37, आगरमालवा- 32, निवाड़ी- 44 व्यक्ति शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सांरग ने लिखा डॉ.हर्षवर्धन को पत्र

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,43,550 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 5,059 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 27,256 हो गए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हांलाकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है।