उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,317 नये मामले, रिकवरी रेट 96.9 प्रतिशत से अधिक

By प्रेस विज्ञप्ति | Jun 01, 2021

अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने की जो रणनीति रही है, वह संतोषजनक एवं सफल होती दिखाई दे रही है, क्योंकि आज 1,317 कोरोना के मरीज आये हैं जो कि एक समय में प्रतिदिन 38,000 मामले भी आये हैं। कोरोना के इतने कम मामले पिछले 2 महीनों बाद आये है। कुल एक्टिव मामले 32465 हो गए हैं, जो कि एक समय में 3,10,000 हो गए थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान समय में 90 प्रतिशत तक मामले घट गए हैं। मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में स्वास्थ विभाग और टीम-9 के विभिन्न अंग जिन्होंने अपना-अपना रोल सही तरीके से निभाया है, जिसके कारण कोरोना पर नियंत्रण पाने में सफलता पाई गई हैं। 3 टी के फार्मूले को संशोधित करके आंशिक कोरोना कफ्र्यू का कॉन्सेप्ट लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि जीवन भी बचाना है, और जीविका भी बचानी है के अन्तर्गत औद्योगिक इकाइयां, आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही, दवा की दुकानें, राशन की दुकानें चलती रहे, किसानों से खरीद चलती रही, किसानों के काम चलते रहे तथा किसानों की खाद बीज की उपलब्धता भी चलती रही। इसके साथ-साथ राशन वितरण भी चलता रहा, चीनी मिलें भी चलती रही तथा किसानों का गन्ना भुगतान भी होता रहा। यह एक नया मॉडल रखे जाने का मुख्यतः उद्देश्य लोगों की गैरजरूरी आवाजाही को रोकना था।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में छूट के साथ खुल गए मथुरा-वृन्दावन के मंदिर


सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा 3टी का फार्मूला दिया गया, जिसके अंतर्गत 97,000 निगरानी समितियां गांव-गांव, घर-घर जा रही हैं तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य का हाल-चाल जान रही हैं। किसी को संक्रमण है तो उसका टेस्ट कराया जा रहा है तथा दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है, विशेषकर ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाई गई है जो अपने आपमें एक मिसाल है। प्रदेश में 80 हजार आॅक्सीजनयुक्त और आईसीयू बेड अस्पतालों में बढ़ाए गए हैं। मुख्यमंत्री जी ने संभावित तीसरी लहर से बचाव के संबंध में प्रो-एक्टिव नीति अपनाई है, जिसके तहत सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड के पीआईसीयू के, हर जिला अस्पताल में 25 से 30 बेड पीआईसीयू के और कम से कम 2 सीएचसी में पीआईसीयू, पीकू के बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में एक समय में 1100 मी0टन आॅक्सीजन की आवश्यकता होती थी जो अब घटकर लगभग 450 मी0टन पर आ गयी है। कल 415 मी0टन आॅक्सीजन अस्पतालों को उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था हेतु 417 अस्पतालों में नये आॅक्सीजन प्लांट लगाकर दिए जा रहे हैं, जहां हवा से ऑक्सीजन बनायी जाएगी, ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं जिससे पाइपलाइन के माध्यम से सीधे मरीज को आॅक्सीजन उपलब्ध हो सकें। लगभग 61 ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गए हैं, शेष पर तेजी से कार्य चल रहा है।


सहगल ने बताया कि प्रदेश में टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है, पिछले 10 दिनों से औसतन 3.50 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। आज भी 3.23 लाख से अधिक टेस्ट किए गए, इसमें से लगभग आधे टेस्ट आरटीपीसीआर द्वारा किए गये हैं। उन्होंने बताया कि जिन जनपदों में कोरोना के 600 से कम एक्टिव मामले हैं, वहां 01 जून से कोरोना कफ्र्यू में छूट दी गई है। आज भी 03 जनपदों लखीमपुरखीरी, जौनपुर तथा गाजीपुर में 600 से कम एक्टिव केस होने पर कोरोना कफ्र्यू में छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि इनोवेटिव एप्रोच के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ी गई है। तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन में एक नया इनोवेशन किया गया है। जिसके तहत 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को सबसे पहले वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए 200 से अधिक अलग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सामान्य आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान देने, प्रदेश सरकार के रोजगार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने, नई इकाइयों को बैंकों से समन्वय कराकर ऋण उपलब्ध कराने, नए निवेशों की संभावनाओं पर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति में तेजी लाई जा सके।


सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृत संकल्पित है और किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तेजी से चल रही है। 01 अप्रैल से 15 जून 2021 तक गेहूं खरीद का अभियान जारी रहेगा। गेहूं क्रय अभियान में अब तक लगभग 09 लाख किसानों से 40,50,740.83 मी0टन गेहूं खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना कफ्र्यू के दौरान डेलीवेजेज पर कार्य करने वाले तथा गरीबों के खाने की व्यवस्था के लिए 565 कम्युनिटी किचन बनाए गए हैं, जिसमें अब तक लगभग 10 लाख से अधिक फूड पैकेट तैयार कर गरीबों में वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। जहां उत्तर प्रदेश से छोटे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में मामलों का घटना एक मिसाल है।

 

इसे भी पढ़ें: योगी के कामकाज को भाजपा ने सराहा, कोविड प्रबंधन को बताया बेमिसाल


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 3,23,795 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 4,97,33,141 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1,317 नये मामले आये हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,625 कोविड-19 के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 16,39,572 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 32,465 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 18,388 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिटिविटी दर 0.5 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 96.9 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,90,500 क्षेत्रों में 6,60,217 टीम दिवस के माध्यम से 3,56,34,614 घरों के 17,13,81,415 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।


प्रसाद ने बताया कि आज 01 जून से प्रदेश के समस्त जनपदों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का व्यापक वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में दो से तीन सेन्टर ऐसे रखे जा रहे हैं, जो कि अभिभावकों समर्पित हैं, इस सेन्टर का नाम अभिभावक स्पेशल वैक्सीनेशन सेन्टर रखा गया है। इन बूथों पर वही लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे जिनका एक बच्चा 12 साल से कम उम्र का होगा। इन बूथों पर जब आप वैक्सीनेशन कराने जायेंगे तो अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेकर जायें। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाये।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: आज से प्रारम्भ हुआ प्रदेश व्यापी कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान


प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 1,83,32,316 वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं, जिसमें से 1,48,51,890 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 34,80,426 लोगों को द्वितीय डोज लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि जून माह में एक करोड़ डोज दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए लगभग 5500 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर टीकाकरण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से 0-10 वर्ष आयु वर्ग के 2.88 प्रतिशत, 11-20 वर्ष आयु वर्ग के 8.03 प्रतिशत, 21-30 वर्ष आयु वर्ग के 24.20 प्रतिशत, 31-40 वर्ष आयु वर्ग के 22.20 प्रतिशत, 41-50 वर्ष आयु वर्ग के 16.85 प्रतिशत, 51-60 वर्ष आयु वर्ग के 13.66 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 11.78 प्रतिशत मरीज पाये गये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोक़ॉल का पालन अवश्य करें।  

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप