By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 959 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 13 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है।
इस अवधि में सर्वाधिक तीन मौत लखनऊ में हुईं जबकि वाराणसी में दो मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में राज्य में 959 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं, इसी दौरान 1391 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 199 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 64, वाराणसी में 62 और गाजियाबाद में 45 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।