फर्जी डिग्री मामले में अदालत में पेश हुए तोमर सहित 13 आरोपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2017

फर्जी डिग्री के मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर आज एक स्थानीय अदालत में पेश हुए। उनके खिलाफ पिछले दिनों सम्मन जारी किया गया था। इस मामले में तोमर के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया जा चुका है। तोमर के अलावा बिहार के भागलपुर जिले की तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों सहित 12 अन्य आरोपी भी अदालत में पेश हुए और अपनी जमानत अर्जी दायर की। तोमर ने कथित तौर पर इसी विश्वविद्यालय से कानून की फर्जी डिग्री ली थी।

 

इस मामले का 14वां आरोपी व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं हुआ और मेडिकल आधार पर पेशी से उसने छूट मांगी। अदालत ने सिर्फ आज के लिए यह अनुमति दे दी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट संदीप गर्ग ने जमानत अर्जियों की सुनवाई और आरोप-पत्र के साथ आरोपियों को दिए गए दस्तावेजों की जांच के लिए 17 मई की तारीख तय की। अदालत ने तोमर सहित सभी 14 आरोपियों के खिलाफ दायर आरोप-पत्र पर संज्ञान लेने के बाद उन्हें सम्मन भेजा था। इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 109..120-बी के तहत आरोप-पत्र दायर किए गए हैं।

 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?