पुणे जिले में सामने आये कोविड-19 के 12377 नये मामले, 24 घंटे में 87 मौतें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2021

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 12,377 नये मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले बढ़कर 6,48,393 हो गये जबकि 87 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अबतक 10,710 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में जनता कर्फ्यू अत्यंत कारगर : आनंदीबेन पटेल

अधिकारी ने कहा, ‘‘ जो 12377 नये मरीज सामने आये हैं उनमें 6679 पुणे नगर निगम क्षेत्र के हैं। अब नगर निगम क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 3,29,661 हो गयी है। पिंपड़ी चिंचवाड़ में 2409 और लोग संक्रमित पाए जाने के बाद पर वहां कुल मामले 1,67,776 हो गये। ग्रामीण, सिविल अस्पताल एवं पुणे छावनी बोर्ड इलाके में संक्रमितों की संख्या 1,50,956 हो गयी।’’ रविवार को कुल 4,628 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी।

प्रमुख खबरें

स्लोवेनिया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में 30 लोग मारे गए

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल