ओडिशा में 2014 से मुठभेड़ों में 123 नक्सली मारे गए जबकि 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए : Mohan Charan Majhi

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

भुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य विधानसभा को बताया कि 2014 से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई मुठभेड़ों में 123 नक्सली मारे गए जबकि 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रशांत कुमार जगदेव के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि एक जनवरी 2014 से 15 नवंबर 2024 तक राज्य में 219 मुठभेड़ हुईं। उन्होंने कहा कि इन मुठभेड़ों में 123 नक्सली मारे गए और 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। बयान के अनुसार, वर्ष 2016 में पुलिस मुठभेड़ों में सबसे अधिक 36 नक्सली मारे गए, जबकि 2018 में 19, 2020 में 16 और 2023 में तीन नक्सली मारे गए।


उन्होंने कहा कि 2017, 2021 और 2022 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात-सात नक्सली मारे गए, जबकि 2014, 2015 और 2019 में हुई मुठभेड़ों में क्रमश: छह, नौ और आठ नक्सली मारे गए। माझी ने कहा कि चालू वर्ष (15 नवंबर तक) के दौरान राज्य में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में गोलीबारी के दौरान शहीद हुए 11 सुरक्षाकर्मियों में से वर्ष 2015 और 2022 में तीन-तीन जबकि 2020 में दो सुरक्षाकर्मियों की जान गयी जबकि वर्ष 2016, 2017 और 2019 में एक-एक सुरक्षाकर्मी शहीद हुये।


माझी ने कहा कि शेष वर्षों- 2014, 2018, 2021, 2023 और 2024 (15 नवंबर तक) में किसी सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में यह भी कहा कि 11 वर्षों के दौरान राज्य में 336 नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए। उन्होंने कहा कि देश से 2026 तक नक्सलियों का सफाया करने के केंद्रीय गृह मंत्री के आह्वान के बाद राज्य सरकार ने निर्धारित समय सीमा के भीतर राज्य से नक्सलियों के उन्मूलन के लिए कई कदम उठाए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने सदन को बताया कि नक्सल रोधी अभियानों के लिए राज्य पुलिस को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के साथ नयी ओडिशा स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स (ओएसएसएफ) की तीन इकाइयों के गठन को मंजूरी दी है। उन्होंने सदन को बताया कि भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य पुलिस विभाग में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष न्यायालय में जलवायु परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई शुरू

नेपाल सरकार ने चीन से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता स्वीकार की

ग्वार फली खाने के फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, स्किन डिटॉक्स से लेकर हार्ट हेल्दी रहता है

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम दो गुटों में बंटी? ट्रैविस हेड ने दिया ये जवाब