कैलिफोर्निया के 12 वर्षीय छात्र को मिलेगा यूनिवर्सिटी में दाखिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2016

कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो के रहने वाले 12 वर्षीय एक छात्र को देश के दो विश्वविद्यालय दाखिला देने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात यह है कि इतनी कम उम्र में छात्र के पास पहले से ही तीन कम्युनिटी कॉलेजों की डिग्रियां हैं और उसका सपना या यूं कह लें कि उसकी योजना 18 वर्ष की उम्र पूरी करते करते बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना और फिर मेडिकल अनुसंधानकर्ता बनना है।

 

सैक्रामेंटो टेलीविजन स्टेशन सीबीएस की कल की रिपोर्ट के अनुसार, तनिष्क अब्राहम नामक इस छात्र को देश की यूसी डेविस (यूनीवर्सिटी) दाखिला देने के लिए तैयार है और उसे यूसी सेंट क्रूज के लिए एक रीजेंट छात्रवृत्ति मिल चुकी है। बहरहाल, अभी तक उसने यह फैसला नहीं किया है कि उसे किस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना है। तनिष्क ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि 18 साल की उम्र तक मेरे पास एम.डी. की डिग्री हो।’’ उसने सात साल की उम्र में कम्युनिटी कॉलेज शुरू किया था।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा