श्रद्धालुओं से भरे ऑटो रिक्शा को ट्रक ने मरी टक्कर, 12 लोगों की मौके पर मौत, मृतकों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2024

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के बीच ऑटो रिक्शा और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के सुगसुगी ग्राम के पास जलालाबाद की ओर जा रहे ऑटो रिक्शा में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा मृतकों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मीणा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


एसपी ने बताया कि श्रद्धालु दो गांव के रहने वाले थे तथा गांव का ही ऑटो चालक सुरेश कश्यप उन्हें गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के घटियाघाट ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि ऑटो जब बरेली फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना अंतर्गत सुगसुगी गांव के पास पहुंचा तभी घने कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई जिससे ऑटो में सवार सभी 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दमगढा तथा लसना गांव के लालाराम (30), पुत्तू लाल (50), शिवपाल (45), सुरेंद्र कश्यप (50), अंकुश (50), अनंत राम (35), बसंता देवी (70), मनीराम (45), पोथीराम (50), रंपा देवी (45), रूपा देवी (50), तथा आदेश (20) के रूप में हुई है। लालाराम तथा पुत्तू लाल सगे भाई थे, जबकि वसंता देवी और अनंत राम मां बेटे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: Odisha में महाशिवरात्रि पर 123 फुट ऊंची शिव मूर्ति का किया जाएगा अनावरण


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया और घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है जबकि उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए सांत्वना व्यक्त की है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार