जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत दुःखद- विष्णुदत्त शर्मा

By दिनेश शुक्ल | Jan 12, 2021

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुरैना जिले में जहरीली शराब के कारण हुई 12 मौतों को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है, लेकिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी आगे आना होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वतंत्रता में है भारत की महानता : कैलाश सत्यार्थी

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह जी की सरकार लगातार और पूरी दृढ़ता से अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इस घटना के दोषियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।  शर्मा ने कहा कि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जन जागरूकता और समाज का सजग होना भी आवश्यक है।

प्रमुख खबरें

AR Rahman Birthday: संगीत के असली सूरमा हैं ए आर रहमान, आज मना रहे 58वां जन्मदिन

चीन में फैल रहे HMPV वायरस की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में सामने आए दो मामले

HMPV Detected in Karnataka | बेंगलुरु के अस्पताल में 2 बच्चों में एचएमपीवी पाया गया, कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं

Cold Wave Grips North India | शीतलहर और कोहरे के चलते इन राज्यों में स्कूल बंद, जानें कब से शुरू होंगी कक्षाएं