मेरठ में कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए 12 ऑक्सीजन प्लांट और 4000 कोविड बेड तैयार

By राजीव शर्मा | Aug 03, 2021

मेरठ। कोविड की दूसरी लहर तांडव मचाकर निकल गयी। संक्रमण इतना तेज आया कि होश संभालने से पहले सैंकड़ों मरीजों की जान चली गयी। अब तीसरी लहर की आशंका से पहले प्रशासन एलर्ट हो गया है। बच्चों के लिए आइसीयू वार्ड बनाए गए, वहीं जिले में 12 नए आक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगा दिए गए। एक्सपर्टस के मुताबिक तीसरी लहर सितंबर की शुरुआत तक आ सकती है, जिससे निपटने के सभी इंतजाम 10 अगस्त तक कर लिए जाएंगे, वहीं टीकाकरण को भी तेज कर दिया गया है। मार्च माह के अंत मे दूसरी लहर तेज हुई थी, और अप्रैल माह में एक सप्ताह तक जिले में रोजाना 1500-2000 नए मरीज मिले, जबकि रोज 30 से ज्यादा ने जान गवाई। एक अप्रेल 2021 से अब तक मेरठ में 44,530 मरीज मिल चुके हैं। दूसरी लहर में मेडिकल कालेज में 400 बेडों का कोविड वार्ड भी भर गया था, वहीं अन्य 30 कोविड अस्पतालों में बेड न मिलने से हाहाकार की स्तिथि बन गई थी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बीच कैसा होना चाहिए बच्चों का डाइट प्लान ? विशेषज्ञों ने दी यह जानकारी

मेडिकल कालेज के मेडिसिन के प्रोफेसर डा. अरविंद का कहना है कि दूसरी लहर में मरीजों में वायरल लोड ज्यादा था। एक्स रे और सीटी स्कैन में छाती में भयावह संक्रमण मिला। कई मरीजों के दोनों फेफड़े खराब हो गए। डी-डायमर, फेरिटीन और सी-आरपी जैसे खतरनाक मार्कर कई गुना बढ़ गए। इसीलिए रक्त का थक्का बनने से कई कोविड मरीजों की मौत हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से हुई। रेमिडीसीवीर की भयावह कमी हो गयी। मेडिकल कॉलेज तक में मौत की दर 50 फीसद पार कर गयी थी। उधर, लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती होने, स्टेरॉयड लेने और शुगर बिगड़ने से जिले में 300 से ज्यादा लोगों को ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी हुई, जिसका खौफ एक बार फिर सताने लगा है।फिलहाल जिले में 12 सरकारी और 29 प्राइवेट कोविड अस्पताल हैं। दूसरी लहर में रेमिडीसीवीर इंजेक्शन, आक्सीजन सिलेंडर और बेड का भयावह संकट था, ऐसे में प्रदेश सरकार ने इलाज के लिए पर्याप्त मात्र में रेमिडीसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया । निजी अस्पतालों में एंटीबाडी काकटेल और 2-डीजी से भी मरीज ठीक हुए। इसे देखते हुए अब अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बाईपेप, वेंटीलेटर और बेड उपलब्ध कराए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 302 किलोमीटर लंबा होगा मेरठ से गुजरने वाला 'आर्थिक गलियारा' 

संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मंडलायुक्त नियमित रूप से मेडिकल कालेज समेत अन्य कोविड केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। जैसा मानना है कि दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में मरीजों की जान गई। अस्पतालों में आक्सीजन के लिए मारामारी और चीख पुकार मची। ऐसा दोबारा ना हो इसलिए अब प्रशासन आक्सीजन की कमी पूरी करने पर सर्वाधिक फोकस कर रहा है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में 12 आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हैं। मेडिकल कालेज में दो जनरेशन प्लांट को लगाया गया है। छह सामुदायिक केंद्रों पर प्लांट चालू हो चुका है। जिला अस्पताल में एक हजार सिलेंडर वाला प्लांट बन रहा है। वहीं, न्यूटिमा और केएमसी जैसे कई निजी अस्पतालों में भी आक्सीजन लबालब है।

ये है मेरठ में वर्तमान इंफ्रास्ट्रक्चर  

 कुल अस्पताल 31
 कोविड बेड3544 
 ऑक्सीजन युक्त बेड 1186
 आईसीयू बेड  712
 वेंटिलेटर 246

आक्सीजन प्लांट 12 तैयार, 8 और निर्माणाधीन है। बच्चों के लिए 500 कोविड बेड और पीडियाटिक आईसीयू के 110 बेड तैयार

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी