राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, 97 नये संक्रमित मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मंगलवार को मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 89 हो गयी है। इस बीच 97 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3158 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में छह और संक्रमितों की मौत हुई। वहीं कोटा और जोधपुर में तीन तीन रोगियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में मंगलवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नये मामले आए जिनमें जोधपुर में 41, जयपुर में 25, चित्तौड़गढ़ तथा कोटा में नौ-नौ, अजमेर में पांच, टोंक और भीलवाड़ा में दो तथा भरतपुर, अलवर, झालावाड़ एवं राजसमंद में एक-एक मामला शामिल है। इससे राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3158 तथा जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 1047 हो गयी है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti

नोटिस लिखने वाले ने जंग लगे चाकू का किया इस्तेमाल... विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ का तंज

Fadnavis ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा

अमेरिकी हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी, अचानक अमेरिकन एयरलाइन्स ने रोकी सभी उड़ानें