राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 1852 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1826 तक पहुंच गया। वहीं 1852 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,84,422 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1826 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3,342 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा आठ लाख के पार

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 361, जोधपुर में 176, बीकानेर में 134, अजमेर में 134, कोटा में 115, भरतपुर में 92 व पाली में 74 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,65,496 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के 1852 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,84,422 हो गयी जिनमें से 17,100 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 345, जोधपुर में 209, बीकानेर में 202, गंगानगर में 186, अलवर में 99, सीकर में 117, अजमेर में 100, जालौर में 98, कोटा में 62 व नागौर में 57 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

एक दिन में कैसे होगी यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा

Bigg Boss 18 Update: Vivian Dsena के लिए एक बार फिर छोड़ा Shilpa Shirodkar ने Karan Veer Mehra का साथ, इस बार करण को लगा बुरा, कहा- फिर बली...

छोटा पोपट ने किया कांग्रेस को चौपट...राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP ने कसा तंज

विंटर वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए राजस्थान के इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं