By अंकित सिंह | Apr 30, 2022
देश में कोयला का संकट है। यही कारण है कि मालगाड़ी के जरिए अलग-अलग पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई निरंतर की जा रही है। कोयले की सप्लाई में कोई बाधा न पहुंचे, इसके लिए 600 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इन सब के बीच बड़ा हादसा इटावा के पास हुआ। दरअसल, शनिवार को एक मालगाड़ी यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयले से लदे मालगाड़ी के 12 डिब्बे पलट गए हैं।
माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। इस घटना की वजह से दिल्ली और हावड़ा के बीच रेल यातायात में अवरुद्ध हुआ है। पटरिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के बाद कई यात्री ट्रेनें भी लेट से चल रही हैं। हादसे में दो पोल भी टूट कर गिर गए हैं। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई है कि कोयले की रैक बीच में ही फट गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। ट्रैक कब तक ठीक हो पाएगा, इसको लेकर फिलहाल अधिकारी बोलने से बच रहे हैं।